Video: `बहुत जल्द बाहर आएंगे अफजाल अंसारी`, भाई सिबगतुल्लाह अंसाही का बड़ा बयान
May 04, 2023, 14:14 PM IST
Ghazipur News: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर समेत 37 जिलों में नगर निकाय चुनाव का मतदान जारी है. इस दौरान अफजाल अंसारी के भाई और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने भी अपना मतदान दिया. मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए सिबगतुल्लाह अंसाही ने कहा कि, "अफजाल अंसारी के न रहने का तो मलाल है. लेकिन जनता जान चुकी है और इसका बहुत बड़ा फर्क नहीं पड़ेगा." इसके साथ-साथ उन्होंने ये भी कहा कि अफजाल अंसारी जल्द ही जनता की बीच आने वाले हैं. आपको बता दें 29 अप्रैल को अफजल व मुख्तार अंसारी को गाजीपुर की MP MLA कोर्ट ने गैंगस्टर के मामले में 4 साल की सजा हुई थी. देखें रिपोर्ट