Siddique Kappan Journalist: हाथरस मामले में पत्रकार गया था जेल, स्वतंत्रता दिवस पर बेटी ने दिया आँख खोल देने वाला भाषण
Aug 18, 2022, 16:27 PM IST
Siddique Kappan Journalist: "मैं मेहनाज़ कप्पन हूं. एक पत्रकार की बेटी हूं, मेरे पिता को सभी भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध बुनियादी नागरिक अधिकारों से वंचित करके सलाखों के पीछे डाल दिया गया है." यह कहना है केरल की रहने वाली मेहनाज़ कप्पन का. मेहनाज़ ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने स्कूल में एक भाषण दिया था. अब मेहनाज का यह भाषण काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल होने की वजह है मेहनाज़ के पिता सिद्दीकी कप्पन (Siddique Kappan) हैं, जो कि जेल में बंद हैं. मेहनाज अपने भाषण के जरिए आजादी वाले दिन अपने पिता की छीनी हुइ आजादी की बात कर रही हैं. देखें वीडियो