Sidharth and Kiara together: बारिश में दिखा सिद्धार्थ का केयरिंग अंदाज, लोगों ने बोला जोड़ी को नजर ना लगे
Jun 30, 2023, 11:00 AM IST
Sidharth and Kiara together: बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में से एक सिद्धार्थ और कियारा को मुंबई के सुहाने मौसम में रोमेंटिक होते देखा गया है. एक इवेंट के दौरान दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया सिद्धार्थ अपनी वाइफ कियारा को बारिश से प्रोटेक्ट करते नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ ने कियारा को छाता से कवर किया हुआ है. सिद्धार्थ का केयरिंग नेचर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.