Sidharth-Kiara Reception: सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवानी के वेडिंग रिसेप्शन में स्टारकिड्स का जलवा
Feb 13, 2023, 20:42 PM IST
Sidharth-Kiara Reception: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी के वेडिंग रिसेप्शन से फोटोज़ और वीडियोज़ इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं. 12 फरवरी को मुंबई में हुए सिद्धार्थ और कियारा के रिसेप्शन में कई स्टारकिड्स ने शिरकत की. इस मौक़े पर सुहाना ख़ान, आर्यन ख़ान, अनन्या पांडे, न्यासा देवगन समेत कई और स्टारकिड्स ने पार्टी इंजॉय की. रिसेप्शन में सुहाना ने शॉर्ट ड्रेस और हील्स पहन रखी थीं, साथ ही अनन्या पांडे ब्लैक रंग की साड़ी में नज़र आईं. पार्टी में आर्यन ख़ान का कूल लुक भी सबको पसंद आया.