भारतीय मूल की सिख महिला ने रचा इतिहास, बनी कनाडा के इस शहर की काउन्सलर!

सहबा अली Fri, 28 Oct 2022-12:17 pm,

Who is Navjit Kaur Brar: हाल ही में ब्रिटेन के पहले भारतीय पीएम बनकर इतिहास रचने वाले ऋषि सुनक को लेकर जहां भारत में जमकर खुशियां मनाई जा रही हैं तो दूसरी तरफ पगड़ी बांधने वाली भारतीय मूल की सिख महिला ने कनाडा के ब्राम्पटन शहर में इतिहास रच दिया है. पहली बार पगड़ी बांधने वाली भारतीय मूल की सिख महिला नवजीत कौर बराड़ ब्राम्पटन शहर की काउन्सलर बनी है. ये किसी ऐज़ाज़ से कम नही है. उन्हें इस चुनाव में उन्हें 28.85 % वोट मिले हैं. ब्रैम्पटन गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक़, उन्होंने ब्रैम्पटन वेस्ट के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के टिकट से सांसदी का चुनाव लड़ चुके जर्मेन चेम्बर्स को हराया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रैम्पटन निकाय चुनावों के लिए 40 पंजाबी मैदान में थे. आपको बता दें नवजीत कौर बराड़ पेशे से रेस्पिरेटरी थेरेपिस्ट हैं और तीन बच्चों की मां हैं. ब्राम्पटन के मयेर पैट्रिक ब्राउन ने ट्वीट कर कहा, मुझे नवजीत कौर बराड़ पर गर्व है.वह खुद्दार हैं और उन्होनें कोरोना के मुशकिल वक्त में फ्रंट लाइन हेल्थवर्कर की तरह काम किया है. उन्होंने जनसेवा के लिए कदम बढ़ाया है. मुझे विश्वास है कि वह ब्राम्पटन सिटी काउंसिंल के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि होंगी. वहीं नवजीत कौर ने कहा, मैं समझती हूं कि बहुत सारे लोग अपने आपको मुझसे जोड़ सकते हैं. मैं बस सांस संबंधी डॉक्टर हूं. मैंने बहुत सारे लोगों के साथ काम किया है. मैं तीन बच्चों की मां हूं और ब्राम्पटन में ढेर सारे लोग मेरे परिवार हैं. बराड़ ने नए बुनियादी ढांचे के निर्माण, अपराध में कमी लाने और सड़क सेफ्टी में सुधार पर जोर दिया.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link