कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस के साथ लालबाग में बदसलूकी, इंस्टा पर दी फैंस को जानकारी!
Simran Budharup: कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप (Simran Budharup) के साथ मुंबई में लालबाग के दरबार में वहां के कर्मचारियों ने बदतमीजी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंडाल के कुछ कर्मचारी सिमरन को धक्का देते नजर आ रहे हैं. सिमरन ने खुद इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर अपलोड करके लालबाग के दरबार में अपने साथ हुए इस हरकत को गलत बताया है. देखें वीडियो