सिंगर B Praak ने अक्षरा सिंह को `भीगा कर मारा जूता`; शर्म से लाल हुई ये एक्ट्रेस!
May 29, 2022, 18:28 PM IST
बॉलीवुड की फेमस सिंगर B praak ने अपना शो मिस करने पर भोजपूरी फिल्मों की मशहूर कलाकार अक्षरा सिंह को भिंगा कर मारा. दरअसल अक्षरा सिंह इतनी देरी से शो में पहूंची की सारा प्रोग्राम खत्म हो चुका था.जिसके बाद लाइव कैमरे में B praak ने अक्षरा सिंह को जमकर सुनाया, जरा देखें वीडियो