Gandak river: थर्मोकोल को बनाया नाव, उफनती गंडक में स्टंट करते दिखे गांव के बच्चे!

Aug 12, 2023, 07:59 AM IST

Gandak river: गंडक नदी में जान जोखिम में डाल कर नाबालिग बच्चे लकड़ी छान रहे हैं. वह भी थर्मोकोल के ज़रिए स्टंट मारकर जो जानलेवा साबित हो सकता है. उफनाई व बौराई गण्डक नदी में स्टंट की तस्वीरें ज़ी मीडिया के कैमरे में कैद हो गई आप भी देखिये यह खतरनाक और जानलेवा स्टंट दरअसल बेतिया गोरखपुर मुख्य सड़क NH 727 किनारे बगहा के मंगलपुर औसानी पंचायत कार्यालय के पीछे से होकर गंडक नदी बहती है, जिसका पानी लोगों के घरों के पास तक पहुंच गया है. इसी बलखाती नदी की पानी में दर्जनों नाबालिग बच्चे थर्मोकोल की मदद से नदी के बीच धारा तक पहुंच जा रहे हैं, और जलावन समेत फर्नीचर बनाने के उपयोग में लाई जाने वाली लकड़ी छानकर बाहर ला रहे हैं. इस काम में उनके अभिभावक भी मदद कर रहे हैं. क्योंकि उनके तरफ से कोई मनाही नहीं की जा रही है. मौके पर मौजूद लकड़ी छान रहे बच्चों और अभिभावकों ने बताया कि अचानक नदी में रात पानी बढ़ गया है, जिसमें कीमती लकड़ियां बह कर आ रहीं है, और वे मौत का स्टंट लगा कर लकड़ी इकट्ठा कर रहे हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link