अमेठी में नहीं चला स्मृति का जादू, हार के बाद मीडिया के सामने जनता से की इस बात की अपील!
Loksabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश की अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने हार के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि "मुझे लगता है कि आज जनता का आभार व्यक्त करने का दिन है, जो जीते उन्हें बधाई देने का दिन है. संगठन का स्वभाव विश्लेषण करने का है, और संगठन विश्लेषण करेगा. एक जन प्रतिनिधि के नाते यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने हर गांव में जाकर काम किया. हार या जीत के बावजूद मैं लोगों से जुड़ी और यह मेरे जीवन का बहुत बड़ा सौभाग्य है."