Snake: अगर आप हेलमेट पहनते हैं तो हो जाए सावधान, हेलमेट के अंदर निकल सकता है सांप
Jul 03, 2023, 19:21 PM IST
Snake: अभी बारिश का मौसम चल रहा है. लोग बारिश का मजा भी उठा रहे हैं. ऐसे में आप घर पर रखी समान को एक बार प्रयोग करने से पहले जरूर देखे ,हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक हेलमेट के अंदर से सांप निकलते देखा जा रहा है, जब व्यक्ति अपनी हेलमेट पहने के लिए निकलता है. तो उसने देखा की उसके अंदर सांप है. और सांप इतना छोटा था की उसे चिमटे की मदद से निकालना पड़ा था