Unnao: बीबी को सांप ने काटा तो पति सांप लेकर पहुंच गया अस्पताल, वजह जान डॉक्टर हुए हैरान!
Apr 19, 2023, 20:49 PM IST
Unnao News: यूपी के उन्नाव से एक बेहद अजीबगरीब खबर सामने आ रही है, जहां एक महिला को सांप ने काट लिया, तो उसका पति उस सांप को मारने की बजाय बोरी में डालकर अस्पताल पहुंच गया. लेकिन सांप की खबर सुन वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. जब उस शख्स से पूछा गया कि आखिर तुम इस सांप को लेकर क्यों आए हो तो उसने कहा कि मैं ये जानना चाहता हूं कि आखिर किस सांप ने मेरी बीबी को काटा है.