`गरीब रथ` में AC का मजा लेने पहुंचा कोबरा, गले में अटकी यात्रियों की जान!
Snake in Train: जबलपुर से चलकर मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गरीब रथ एक्सप्रेस के कोच नंबर G3 की साइड बर्थ पर लोगों को एक कोबरा नजर आया. कोबरा ट्रेन की सीट के किनारे की दीवार पर फंसा हुआ था. सांप को देख लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे. सांप की खबर सुनकर रेलकर्मी और आरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे लेकिन उन्हें कोई सांप वहां नहीं दिखा. देखें वीडियो