Snake Found In Hospital: अस्पताल में मरीजों के बीच पहुंचा सांप, लोगों में जागा आस्था
Jul 19, 2022, 17:08 PM IST
Snake Found In Hospital: Snake reached among patients in hospital, people awakened faith बिहार के अस्पतालों की स्थिति से सभी वाकिफ है. आए दिन तरह तरह की खबरें सामने आते रहती है, लेकिन आज जो हुआ उससे अस्पताल प्रशासन को जवाब देना होगा कि अस्पताल अपनी जान की रक्षा करने जाता है या फिर अपनी जान जोखिम में डालने. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि अस्पताल में जहां एक तरफ मरीज सोया है वहीं उस बेड़ के नीचे एक सांप लेटा है ऐसे में कुछ भी अनहोनी हो सकती है लेकिन इसका जवाब देने वाला कोई नहीं है. घटना बिहार के नवादा जिले की है. सांप को देखते ही अफरा तफरी मच गई. लेकिन थोड़ी देर मे ही लोगों का आस्था जाग गया और पूरा अस्पताल हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा.