Snake in Scooty: स्कूटी का बोनट बना सांप का पिटारा!
Sep 19, 2022, 12:02 PM IST
Snake in Scooty Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों का तरह-तरह का वीडियो वायरल होता है. कई खतरनाक तो कई प्यारे वीडियो होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में हम देख सकते हैं कि किस तरह किंग कोबरा सांप का रेस्क्यु हो रहा है, जो स्कूटी के बोनट में आराम से बैठा है. स्नेक रेस्क्युअर बड़े ही आराम से सांप को रेस्कयु कर लेता है. देखें वीडियो