Video: बिल्ली ने सांप को चखाया मजा, मारे कई झापड़
Aug 14, 2023, 14:37 PM IST
Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर सांप-बिल्ली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्ली अपने ठिकाने पर आराम कर रही है. इतने में वहां से काला नाग आ जाता है. वह बिल्ली पर हमला करना चाहता है. इतने में बिल्ली उठ जाती है. बिल्ली उसे झापड़ मारती है और सांप वहां से चला जाता है.