Video: छोटे से कोबरे के साथ खेलता नजर आया शख्स, वीडियो देख हैरान हुए लोग!
मो0 अल्ताफ अली Mon, 02 Dec 2024-11:07 pm,
Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर 'वर्ल्ड ऑफ स्नेक्स' नाम के एक आईडी से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स छोटे से कोबरे के साथ बच्चों की तरह खेल रहा है. शख्स की इस हरकत को देख लोग काफी हैरान हैं, क्योंकि कोबरा बार-बार शख्स को काटने की कोशिश करता है, मगर शख्स को किसी बात का डर नहीं लग रहा है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं, वहीं उस शख्स की बेबकूफी के लिए उसे तंज भी कस रहे हैं.