Video: बाइक के मीटर में दिखी नागिन, बाइक सवार के छूटे पसीने
Oct 18, 2022, 13:08 PM IST
Viral Video: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियों में देखा जा सकता है कि एक बाइक के मीटर में नागिन घुसी हुई है. बताया जाता है कि शख्स बाइक चला रहा था जिसमें से फुस फुस की आवाज आ रही थी. इसके बाद जब चालक ने बाइक का मीटर देखा तो वह सहम गया. मीटर में सांप था.