Video: जनता को जगाने के लिए अर्धनग्न हो गए सोशल एक्टिविस्ट, सड़क पर निकलकर की लोगों से अपील!
Oct 19, 2023, 00:07 AM IST
Bablu Rajani: सोशल मीडिया एक्टिविस्ट और व्यापारी बबलू राजानी ने लोगों की आखें खोलने के लिए एक नया तरीका अपनाया है. उन्होंने चुनाव से पहले 15 सालों से खंडवा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र वर्मा के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी है. वह सड़क पर अर्धनग्न होकर हाथ में एक पोस्टर लेकर लोगों से देवेंद्र वर्मा को वोट ना देने की अपील करने लगे. उनके पोस्टर में लिखा था कि खंडवा को बचाना है, अयोग्य विधायक को हटाना है. देखें वीडियो