Viral video: युवक गा रहा था धड़कन फिल्म का गाना, लेकिन क्यों आया लोगों को वीडियो देखकर हंसी!
Apr 28, 2023, 15:35 PM IST
Dhadkan Song Film Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक जमीन पर बैठकर 'धड़कन' फिल्म का गाना 'दिल ने ये कहा है दिल से' गा रहा है. हालांकि गाना तो बहुत प्यारा है लेकिन जिस अंदाज में ये शख्स गाना गा रहा है. उसे सुन किसी की भी हंसी निकल जाएगी, लोगों को शख्स का गाना काफी पसंद भी आ रहा है और लोग युवक का मजाक भी बना रहे हैं, देखें