Viral Video: हाथियों के झुंड को देखकर छुपा टाइगर,वीडियो देख लोगों ने कहा जंगल का बादशाह हाथी!
May 03, 2023, 17:52 PM IST
Tiger- Elephant Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टाइगर हाथी के झुंड को देखकर छुप जाता है, इस घटना को देख सभी हैरान है और कह रहे हैं कि टाइगर कितना भी ताकतवर क्यों ना हो जाए हाथी के सामने आने से वह डरता है. इस वीडियो को IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्वीटर पर साझा किया है और लिखा है कि कैसे एक जानवर दूसरे जानवर के लिए रास्ता छोड़ता है. लेकिन लोगों ने इस घटना को किसी और नजर से देख रहे हैं.