जम्मू कश्मीर के आदिवासी बच्चों के लिए शुरू किया गया सॉफ्ट स्किल्स कोर्स!
Nov 07, 2022, 15:27 PM IST
Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में आदिवासी बच्चों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण प्रोग्राम के जरिए सॉफ्ट स्किल्स, रोबोटिक्स, डेटा एनालिटिक्स, ब्लॉक चेन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एविएशन, कोडिंग और तमाम तरह की पढ़ाई को कवर करते हुए 300 से अधिक नए कोर्स जोड़े हैं. इस बात की जानकारी एक समारोह में जनजातीय मामलों के अफसर जावेद अहमद पारे ने मीडिया कर्मी को दी. उन्होंने आगे कहा कि इन तमाम कोर्सेस से बच्चों को आने वाले वक्त में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने बच्चों के वजीफा में भी बदलाव किए हैं. पहले बच्चों को वजीफा के तौर पर हर साल 30,000 रुपये मिलते थे, जिसे बढ़ाकर अब 72,000 रुपये कर दिए हैं