यूपी VDO परीक्षा में Solver Gang एक्टिव, कान में ब्लूटुथ छिपाकर करवा रहे नकल
Jun 28, 2023, 13:14 PM IST
Solver Gang News: उत्तर प्रदेश में आयोजित हुई ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक भर्ती की परीक्षा में भारी नकत देखने को मिला. STF ने लखनऊ, बरेली, कानपुर और गोरखपुर से करीब 14 लोगों को गिरफ्तार किया, जो सॉल्वर गैंग के बताए जा रहे हैं. ये लोग कान में ब्लूटुथ डिवाइस छिपाकर नकल करवाते हुए पकड़े गए. देखें वीडियो