लूटपाट के दौरान बदमाशों ने अपने ही लोगों पर चला दी गोली, घायल चोरों को लोगों ने जमकर पीटा!
Begusaria PP Jewellers: बिहार के बेगूसराय में पांच बदमाश PP ज्वेलर्स में चोरी करने के लिए दाखिल हुए. चोरों ने 40 लाख रुपये के जेवरात पर हाथ भी साफ कर लिया मगर लोगों को शांत कराने के लिए जब बदमाशों ने गोली चलाई तो गोली उनके ही दो साथियों को लग गई. गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और शॉप के बाहर ही गिर गए. इसके बाद लोगों ने उन बदमाशों की जमकर पिटाई की. हालांकि बाकी तीन बदमाश चोरी का सामान लेकर भागने में सफल हो गए. पुलिस उन बदमाशों की तलाश कर रही है.