Bihar Crime: हथियार के दम पर बदमाशों ने किया कंपनी से 6 लाख की चोरी, घटना सीसीटीवी में हो गई कैद!
Nov 25, 2023, 10:58 AM IST
Bihar Crime: गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बीती देर रात निजी कंपनी के गोदाम में अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने यहां से नगद सहित कई कीमती सामान भी लूट कर फरार हो गए. घटना की पूरी वारदात गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भूसंडा फतेहपुर मार्ग पर मौजूद एक कंपनी के गोदाम में हुई है. बताया जा रहा है कि पल्सर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने बीती देर रात गोदाम में घुसे और हथियार के बल पर कर्मचारियों को अपने कब्जे में लिया और सभी को एक जगह कोने में बैठा दिया. बताया जा रहा है कि काउंटर से 6 लाख रुपए कैश लेकर फरार हुए हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.