Video: घोड़ों ने मचाया लंदन की सड़कों पर आतंक, चार लोग हुए गंभीर रूप से घायल!
Horse in London: सोशल मीडिया पर लंदन की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में कुछ घोड़े सड़कों पर पागलों की तरह दौड़ रहे हैं. ये घोड़े किसके हैं, इस बात की जानकारी अब तक नहीं चल पाई है. इन घोड़ों ने सड़क पर मौजूद चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. पुलिस के मुताबिक उन घोड़ों में से एक घोड़े को कंट्रोल कर लिया गया है. देखें वीडियो