सचिन के कारनामे को बेटे अर्जुन ने दोहराया, लगाया रणजी डेब्यू में शतक!
Arjun Tendulkar Century: साल था 1988 आज से लगभग 34 साल पहले जब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) ने अपने रणजी डेब्यू में शतक लगाकर सभी को हैरान कर दिया था, और एक बार फिर क्रिकेट अपने इतिहास को दोहराने के लिए तैयार है क्योंकि सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने भी अपने रणजी डेब्यू में शतक लगाकर अपने पिता के कारनामे को दोहराया है. राजस्थान के खिलाफ डेब्यू करते हुए अर्जुन ने 16 चौके और 2 छक्के की मदद से 120 रनों का पारी खेली, लेकिन बात अगर सचिन की कि जाए तो सचिन महज 15 साल की उम्र में गुजरात के खिलाफ अपना पहला रणजी मैच खेले थे. उस मैच में उन्होंने 100 रनों की नबाद पारी खेली.. वह उस वक्त का रिकार्ड था कि सचिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे कम उम्र में शतक जमाने वाले खिलाड़ी बने थे. उसके बाद देखते ही देखते सचिन क्रिकेट के भगवान बन गए, तो अब अर्जुन पर अपने पिता की विरासत को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है और इस डेब्यू शतक के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि अर्जुन भी अपने पिता की तरह भविष्य में क्रिकेट में अपना एक अलग मुकाम बना सकते हैं.