Video: मां ने कराया पार्लर में मेकअप, तो बच्चे ने किया पहचानने से इंकार, रो रोकर पुछा मेरी मां कहां है?
Jun 07, 2023, 12:49 PM IST
Kid did not recognize mother after Makeup: मेकअप कराना लड़कियों को काफी पसंद होता है, लेकिन क्या हो जब मेकअप की वजह से एक बच्चा अपनी मां को ही पहचानने से इंकार कर दें, ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां एक महिला ने पार्लर में इतना मेकअप करा लिया कि सामने बैठा उसका बेटा उसे पहचानने से इंकार कर दिया. वह महिला कह रही है कि मैं तुम्हारी मां हूं लेकिन वह मानने को तैयार ही नहीं है. और वह अपनी से दूर होकर रो रहा है. इसपर लोगों ने भी जमकर कमेंट्स किया है. एक शख्स ने कहा कि ये बच्चा अपनी मां का मुंह धुलवाकर ही मानेगा. देखें वीडियो