KRK life is in Danger: KRK की जान को खतरा, बेटे ने लगाई मदद की गुहार!
Who is Kamaal R Khan: बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक्स कमाल राशिद खान (Kamaal R Khan) को उनके पुराने ट्वीट्स की वजह से 30 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी लेकिन आज सुबह अचानक KRK के बेटे फैसल ने अपने पिता के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके लिखा है कि उनके पिता की जान को खतरा है.... उन्होंने इस ट्वीट में अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख के साथ-साथ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को टैग करते हुए इस मामले में उनसे मदद मांगी है KRK के बेटे ने इस पोस्ट में लिखा, 'मैं KRK का बेटा फैसल कमाल हूं। मुंबई में कुछ लोग मेरे पिता को टॉर्चर कर रहे हैं और उन्हें मारना चाहते हैं। मैं सिर्फ 23 साल का हूं और लंदन में रहता हूं। मुझे नहीं पता कि मैं अपने पिता की मदद कैसे करूं' KRK के बेटे ने अगले पोस्ट में लिखा, 'मैं अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और देवेंद्र फडणवीस जी से मेरे पिता की जान बचाने का रिक्वेस्ट करता हूं। मैं और मेरी बहन उनके बिना मर जाएंगे, क्योंकि वो हमारी लाइफ हैं। मैं जनता से भी रिक्वेस्ट करता हूं कि मेरे पापा की जान बचाने के लिए उनका सपोर्ट करें। मैं अपने पापा को सुशांत सिंह राजपूत की तरह मरने नहीं देना चाहता हूं' आपको बता दें कि KRK को 2 साल पुराने केस में 30 अगस्त को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद KRK को बोरीवली कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। हालांकि 9 दिनों बाद KRK को जमानत दे दी गई थी। लेकिन ऐसे में सवाल है कि लंदन से kRK के बेटे ने क्यों कहा कि उनके पिता की जान को खतरा है और क्यों उसने फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख से अपने पिता की जान बचाने की गुहार लगाई है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.