Sonnalli Seygall Video: शादी के बाद सामने आया सोनाली सहगल का वीडियो; इतराते हुए दिए पोज़
Jun 22, 2023, 22:00 PM IST
Sonnalli Seygall Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड बिज़नेसमैन आशीष सजनानी के साथ शादी के बंधन में बंध गई. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो जींस और क्रॉप टॉप में मंगलसूत्र, चूड़ा और सिंदूर फ़्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं.