Video: जीत की खुशी में फफक-फफक कर रोने लगे नेताजी, लोगों ने कहा `तेरी महनत है`
May 13, 2023, 20:06 PM IST
Kanpur Nikay Chunav: यूपी के निकाय चुनाव 2023 में कानपुर के बेगमपुरवा वार्ड से समाजवादी पार्टी के अकील शानू की जीत हुई है. जीत की खुशी में अकील शानू फफक-फफक कर रोने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो