Ram Gopal Yadav- `एक मामले को छोड़ दें तो किसी भी केस का मुजरिम नहीं था अतीक, यूं तो रोज दर्ज होते हैं फर्जी मुकदमें`
Apr 16, 2023, 18:28 PM IST
SP MP Ram Gopal Yadav on Atiq Ahmed Murder: कल रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई. पुलिल और मीडिया के बीच दोनों भाईयों को 3 लोगों ने फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया है. इस मामले पर सपा के सांसद रामगोपाल यादव ने कड़े सवाल सरकार से पूछे हैं. देखें रिपोर्ट