Ram Mandir Pran Pratistha: अखिलेश यादव ने कहा, `उम्मीद है कि भगवान राम के रास्ते पर चलेंगे`
रीतिका सिंह Tue, 23 Jan 2024-8:46 am,
Ram Mandir Pran Pratistha: अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आज हो गई है. इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, "...जो मूर्ति पत्थर की थी आज प्राण-प्रतिष्ठा के बाद वो भगवान का रूप ले लेगी... जो रास्ता भगवान राम ने दिखाया, उससे वे मर्यादा पुरूषोत्तम राम कहे गए... उम्मीद है कि भगवान राम ने जिस राम राज्य की कल्पना की थी जिसमें गरीब दुखी ना रहे... हम सब उस रास्ते पर चलेंगे." देखें वीडियो..