रामपुर में 20 फीट का चाकू लगाने को लेकर भड़के SP लीडर आजम खान, कह दी ये बड़ी बात
May 01, 2023, 10:21 AM IST
Rampur News: रामपुरी चाकू से मशहूर हुए रामपुर में इस साल की शुरुआत में सरकार ने 80 लाख की लागत में 20 फीट का चाकू लगवाया था. ये चाकू शहर मं सौन्दर्यीकरण करने के लिए लगाया गया था. लेकिन अब इस पर SP के सीनियर लीडर आजम खान का बयान आया है. उन्होंने शहर में चाकू लगाने को गलत बताया है. उनका कहना है कि एक समय में चाकू रामपुर की पहचान थी, लेकिन 40 साल की मेहनत के बाद उन्होंने कलंक रामपुर से हटाया था. देखें रिपोर्ट