निकाय चुनाव से पहले एसपी की चेतावनी अपराधी किस्म के लोगों को नहीं लड़ने देंगे चुनाव!

Fri, 18 Nov 2022-12:53 pm,

UP Nagar Nikay Chunav: निकाय चुनाव से पहले योगी के अफसर ने चुनाव लड़ने का सपना देख रहे आपराधिक किस्म के लोगों के मंसूबो पर पानी फेर दिया है. इस अफ़सर ने चेतावनी दी हैं कि आपराधिक फैमली से ताल्लुक रखने वाले या आपराधिक हिस्ट्री वालों को चुनाव नहीं लड़ने दिया जाएगा. इसके लिए जनता से भी सहयोग मांगा हैं. सीएम योगी का ये अफ़सर हैं नीरज जादौन जो बागपत में एसपी के पद पर तैनात हैं. दरअसल चुनाव को लेकर जनपद में शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी, जिसमे डीएम और एसपी से लेकर जनपद के कई अधिकारी मौजूद थे. इस मीटिंग में क्षेत्र के गणमान्य लोगों को बुलाया गया था. इस दौरान एसपी नीरज जादौन ने लोगों को संबोधित करते हुए अपराधियों के चुनाव लड़ने को लेकर कड़ी चेतावनी दी हैं. एसपी जादौन ने कहा कि आपराधिक फैमली और आपराधिक हिस्ट्री वाले लोगों को चुनाव नहीं लड़ने देंगे. इसके साथ उन्होंने लोगों से अपील की है कि जनता इस तरह के प्रत्याशियों को बिल्कुल सहयोग न करें क्योंकि इस तरह के लोगों को चुनाव लड़ने से ऐसे ही रोका जा सकता है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link