ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह में उर्स की तैयारियों को लेकर वाइस प्रेसिडेंट मुन्नवर खान से खास बातचीत, देखें
Jan 28, 2023, 09:35 AM IST
Khwaja Garib Nawaz Dargah urs: ख्वाजा गरीब नवाज का 811वां उर्स बड़ी धुम-धाम से मनाया जा रहा है, कोरोना के दो साल इसकी रौनक में काफी कमी देखने को मिली थी लेकिन इस बार काफी जोर शोर से तैयारियां चल रही है, ऐसे में वहां का हाल जानने के लिए ज़ी सलाम की टीम ने दरगाह कमेटी के वाइस प्रेसिडेंट मुन्नवर खान से बातचीत की और जानने की कोशिश की कि इस बार दरगाह में किस तरह के इंतेजाम किए जा रहे हैं... देखें ज़ी सलाम का Exclusive Interview