चंद्रयान-3 की कामयाब लैंडिंग के लिए मुल्क के अलग-अलग हिस्सों में अदा की गई नमाज; वीडियो हो रहा वायरल!
Aug 25, 2023, 11:02 AM IST
Chandrayaan-3: पूरा मुल्क इस वक़्त चंद्रयान-3 की कामयाब लैंडिंग के लिए दुआएं मांग रहा है. पूजा-पाठ से लेकर हनुमान चालीसा का जाप किया जा रहा है. इसके साथ-साथ जगह-जगह मस्जिदों में स्पेशल नमाज भी अदा की जा रही है. लखनऊ के बाद अब श्रीनगर और भुवनेश्वर से वीडियो सामने आई है, जहां मस्जिदों में नमाज पढ़ीं गई और चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए इमाम साहब ने दुआ की.