VIDEO: जानिए कितना खास है नया पार्लियामेंट और पुराने संसद भवन की दिलचस्प बातें
Dec 10, 2020, 19:20 PM IST
लोकतंत्र का मंदिर माने जाने वाले संसद भवन की तस्वीर अब बदलने वाली है. वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने जुमेरात को दिल्ली में नए संसद भवन का संगे बुनियाद रखा. आजादी के 75 साल पूरे होने तक यह नई बिल्डिंग तैयार हो जाएगी. जो मौजूदा बिल्डिंग से ज्यादा बड़ी, आकर्षक और आधुनिक सुविधाओं वाली है. लेकिन पुराने संसद भवन की भी खासियत थीं. कैसे और किसने बनाया था दिल्ली का संसद भवन और नए संसद भवन में क्या है खास. आइए जानते हैं.