Video: गिलहरी ने शख्स से मांग कर पिया पानी, वायरल हुआ वीडियो
Sun, 18 Jun 2023-7:52 pm,
Viral Video: सोशल मीडिया पर गिलहरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गिलहरी शख्स से मांग कर पानी पी रही है. जब शख्स बोतल से गिलहरी को पानी पिलाता है तो वह काफी देर तक पानी पीती रहती है. इसके बाद गिलहरी सबसे आखिर में भी पानी की बोतल नहीं छोड़ती है. आप भी देखें वीडियो.