Shahrukh Khan: दुबई में SRK ने किया नए अंदाज में डांस, `चल छैया-छैया` गाने पर थिरकाई कमर!
Dunki: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' का क्रैज लोगों में लगातार बढ़ रहा है. हाल ही में 'डंकी' के लिए दुबई में स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी. जहां किंग खान को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ी थी. स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान शाहरुख खान ने अपनी पुरानी फिल्म "ओम शांति ओम" के डायलॉग के साथ अपने फेमस गाने 'चल छैया-छैया' गाने पर डांस भी किया है. इस दौरान वे बेहद चार्मिंग लग रहे थे. दुबई में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म को सेंसर बोर्ड के तरफ से स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला है.