एक और कथा में मची भगदड़, शिव महापुराण कथा के दौरान चार महिलाएं घायल!
Meerut Stampede in Religious Event: उत्तरप्रदेश के मेरठ में शिव महापुराण की कथा चल रही थी, तभी लोगों के बीच अचानक भगदड़ मच गई. इस घटना में चार महिलाओं के घायल होने की खबर सामने आ रही है. घटना के बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिव महापुराण की कथा पिछले पांच दिनों से चल रही थी. घटना कथा पंडाल के एंट्री गेट पर हुआ, जहां से लोग बाहर निकल रहे थे. इससे पहले यूपी के हाथरस में भी एक कथा के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 121 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी. वह कथा भोले बाबा उर्फ नारायण साकार के सत्संग का था.