दिल्ली में कन्हैया कुमार के इस बयान से मच गया भाजपा में हड़कंप, क्या करेंगे पीएम मोदी!
Kanhaiya Kumar: उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "ये लड़ाई काम करने वाले और बदनाम करने वाले के बीच है. अभी मैं केवल उम्मीदवार हूं लेकिन जनता की मोहब्बत का असर देखिए कि 10 दिन के मेरे प्रचार का नतीजा ये है कि आदरणीय पीएम जो 10 साल से दिल्ली में रहते हैं उन्हें यमुना पार करने में 10 साल लगे. हम अभी केवल प्रधानमंत्री को युमना पार लेकर आए हैं आप INDIA गठबंधन का समर्थन करें, हम पूरी की पूरी सरकार को यमुना पार लेकर आएंगे"