Haryana: हरियाणा में महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ पर महिला आयोग का बयान!
Dec 31, 2022, 11:14 AM IST
Haryana News: हरियाणा के पंचकूला में कार्यरत रही हरियाणा एथलेटिक्स कोच और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी द्वारा हरियाणा के खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के लगाए गंभीर आरोप पर हरियाणा राज्य महिला आयोग अध्यक्ष की प्रतिक्रिया सामने आई है, हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया (Renu Bhatia) ने कहा कि इस मामले में महिला खिलाड़ी के द्वारा अगर जांच की मांग की जाएगी तो हरियाणा राज्य महिला आयोग इसमें जांच कमेटी गठित करेगा, और जांच में महिला खिलाड़ी द्वारा जिस मंत्री पर आरोप लगाए गए हैं उस मंत्री को भी शामिल किया जाएगा, उन्होंने आज जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की जानकारी उन्हें आज मिली थी, जिस पर उन्होंने खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह से भी बात की है. खेल मंत्री द्वारा जांच बिठाए जाने की परिस्थिति में हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया को जांच में शामिल होने का पूरा सहयोग देने की बात कही गई है.