Cycle Accident: अपने बच्चों को साइकिल चलाते वक्त ऐसा करने से रोके,वरना जा सकती है जान!
Mar 14, 2023, 12:49 PM IST
Surat Bicycle Accident Video: गुजरात के सूरत से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चा सड़क पर साइकल चलाते वक्त स्टंट करता है, और रोड ब्रेकर से टकराकर सिर के बल गिर जाता है, बच्चे को काफी गंभीर चोट आई, जिससे वह सड़क से उठने के काबिल भी नहीं रहा, राहगीरों ने बच्चो को उठाया और फिर उसका संभालने की कोशिश करने लगा. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने अपने बच्चों को ऐसा करने से मना किया..