Story of hazrat hussain: नहर के किनारे से हुसैन के ख़ैमे हटाए गए
Aug 06, 2022, 11:51 AM IST
Story of hazrat hussain: कूफे के रास्ते में कैसे हुसैन को मुस्लिम बिन अकील की शहादत की खबर मिली, हुसैन ने कूफा जाने का इरादा बदल दिया, रास्ते में लश्कर के यजीद से मुलाकात हुई, जिसका सरदार हूर था. हूर ने कैसे इमाम हुसैन के रास्ते को कर्बला की तरफ मोड़ा. हुसैन अरब की रेगिस्तान की उस अनजान मंजिल की तरफ बढ़ रहे थे. दिन गुजर रहा था, और रात की सिहायी आसमान पर छप चुकी थी. कैसी भयानक रात थी. चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा छाया हुआ था हाथ को हाथ दिखाई नहीं दे रहे थे. दूर तक सिर्फ सन्नाटा ही सन्नाटा था. मंजिल का कोई पता नहीं था प्यास बच्चों से बूढ़ों तक को तड़पा रही थी.