Viral Video: समंदर में दिखा अजीबोगरीब जीव, कोई कह रहा बड़ी छिपकली तो कोई मिनी गॉडजिला
Oct 24, 2022, 14:19 PM IST
Viral Video: हाल ही में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, वायरल वीडियो में देखा गया कि समंदर में एक अजीबोगरीब जीव है. वीडियो में दिख रहा जीव काफी डरावना लग रहा है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि यह हॉलीवुड साइंस फिक्शन फिल्मों में दिखने वाले कुछ अजीबोगरीब जीवों की याद दिला रहा है. इस जीव को पहचानने के लिए लोग तुक्के मारते नज़र आ रहे हैं. ऐसे ही तुक्का लगाते हुए एक यूज़र इसे मिनी गॉडजिला बता रहा है तो दूसरा इसे बड़ी छिपकली कह रहा है. आपको ये जीव क्या लग रहा है?