केबिन क्रू के अंडरगार्मेंट्स को लेकर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का अजीबो गरीब फरमान!
Pakistan Air Hostess New Rules: भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपने अजीबो-गरीब हरकतों के लिए हमेशा चर्चा का विषय बना हुआ रहता है.ऐसे में एक बार फिर पाकिस्तान ने अपनी इस हरकत से लोगों को अपने और नजरें धुमाने के लिए मजबूर कर दिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर पाकिस्तान ने ऐसा क्या किया है, दरअसल पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस यानी PIA ने अपने नियमों कुछ ऐसी चीजें जोड़ दी है जिसको सुनने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे, जी हां PIA ने अपने विमानों के केबिन क्रू के लिए एक फरमान जारी किया है जिससे तहत अब सभी केबिन क्रू मेंबर्स को अंडरगार्मेंट्स को पहनने का तरीका बताया गया है, और यह नियम सभी के लिए लागू होगा. चाहें वह पुरुष हो या फिर महिला.दरअसल पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का कहना है कि उनके क्रू मेंबर्स ठीक तरह से तैयार नहीं होते हैं.. जिससे पेसेनजर्स के बीच गलत छवि बनती है, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने साफ कहा है कि सभी क्रू मेंबरों को ऑन ड्यूटी के साथ साथ ऑफ ड्यूटी पर भी इस बात का ध्यान रखना होगा क्योंकि वह PIA से जुड़े सद्स्य हैं, PIA ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि फ्लाइट रेस्ट के दौरान केबिन क्रू से जुड़े लोग अपने रेगूलर कैजुअल कपड़ों में आ जाते हैं और उसी कपडों में दूसरे शहरों में घुमते हैं, उसी कपडे़ में होटलों में रुकते हैं जिसको देख लोगों में एक गलत इमेज बनती है जिससे PIA की इमेज खराब हो रही है, PIA इस नियम को लेकर काफी सख्त है, उसने कहा है जो भी इस नियम का पूरी तरह से पालन नहीं करता है उसपर कड़ी कार्रवाई होगी. इस नियम का पालन कराने के लिए ग्रूमिंग अधिकारियों को भी खास निर्देश दिए गए हैं ताकि वह केबिन क्रू के कपड़ों पर खास ध्यान रख सकें, और अगर किसी ने ग्रूमिंग अधिकारियों की बात नहीं मानी तो उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया जाएगा जिसके बाद उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.