Rajasthan: इकबाल की नजम सुनकर भड़के बजरंग दल के लोग, स्कूल में घुसकर किया हंगामा!
Oct 26, 2023, 17:03 PM IST
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला कस्बे की एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इकबाल की नजम पढ़ने का मामला सामने आया है. विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान धर्म विशेष की नजम पढ़ाने का आरोप लगाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने स्कूल प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लग गए. मामला बढ़ता देख खंडेला पुलिस भी मौके पर पहुंची और गुस्साए विद्यार्थियों व कार्यकर्ताओं को समझाकर मामले को शांत करवाया. छात्रों व हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मामले को लेकर शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया है.