AMU: छात्राओं को नहीं पचा AMU का नॉनवेज, सर सैयद के जन्मदिन के मौके पर थी हॉस्टल में दावत!
Oct 18, 2023, 23:38 PM IST
Aligarh Muslim University: AMU में नॉनवेज खाने से 300 से ज्यादा छात्राओं की हालत बिगड़ गई. सर सैयद अहमद के जन्मदिन की मौके पर रखी गई थी पार्टी. देर रात वेज और नॉनवेज खाने से छात्राओं की हालत बिगड़ गई. सभी छात्राओं को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. छात्राओं की हालत बिगड़ने से हॉस्टल कैंपस में हड़कंप मच गई एएमयू के प्रोक्टर वसीम अली खान ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना के बाद तीन सदस्य टीम गठित कर दी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी छात्राओं ने वेज और नॉनवेज दोनों ही खाने में खाए थे.