छात्र था मुस्लिम, इसलिए बाकी बच्चों से पिटवा रही थी स्कूल की महिला शिक्षक; बेबस और लाचार होकर मार खाता रहा बच्चा!
Aug 26, 2023, 11:06 AM IST
Teacher Torture Muslim Boy: स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है,और वहां पढ़ाने वाले शिक्षक 'भगवान का रूप' लेकिन ये महिला शिक्षक उन तमाम शिक्षकों को बदनाम कर रही हैं, जो अपना काम ईमानदारी से करते हैं. ये एक मुस्लिम बच्चे को खड़ा करके क्लास से दूसरे बच्चों से पीटवा रही है. ये एक शिक्षक के साथ-साथ एक मां भी होंगी लेकिन इनमें ममता तो है ही नहीं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इस महिला शिक्षक को नौकरी से निकालने की मांग की है. वहीं पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है. देखें वीडियो