जज से परेशान होकर पटरी पर लेट गया सब इंस्पेक्टर, कहा केबिन में बुलाकर देता है गाली!
Sep 18, 2024, 12:45 PM IST
Uttar Pradesh: उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में एक पुलिसवाला खुद की जान देने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेट गया. इस बात की जानकारी जब दूसरे पुलिसवालों को हुई तो उन लोगों ने सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार को समझाया और उन्हे पटरी से हटाया. सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि अलीगढ़ में जज अभिषेक त्रिपाठी उसे काफी परेशान करते हैं. जब भी वह किसी चोर को कोर्ट में पेश करते हैं तो जज उन्हें फटकार लगाते हैं और उनके साथ बदतमीजी करते हैं. सचिन ने बताया कि जज हमेशा मुझे कहते हैं कि तुम फर्जी आदमी को लेकर आए हो. देखें वीडियो